तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर बलात्कार कांड पर बोले- बिहार में ये डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है
RJD नेता तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर बलात्कार कांड पर कहा, "बिहार में ये डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है, चाहे कानून व्यवस्था की बात हो या अस्पतालों की। मुख्यमंत्री ने कभी इस पर चर्चा नहीं की, पता नहीं उन्हें घटनाओं की जानकारी भी है या नहीं।

बिहार के मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में मासूम बच्ची के साथ हुए रेप और हत्या के मामले ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर बलात्कार कांड पर कहा, "बिहार में ये डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है, चाहे कानून व्यवस्था की बात हो या अस्पतालों की। मुख्यमंत्री ने कभी इस पर चर्चा नहीं की, पता नहीं उन्हें घटनाओं की जानकारी भी है या नहीं। बिहार में कानून व्यवस्था का क्रिमिनल डिसॉर्डर हो चुका है, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। पूरे बिहार में प्रशासनिक अराजकता है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है... पीड़िता या पीड़ित परिवार से मिलने का किसी के पास समय नहीं है। मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री राजनीतिक कार्यक्रमों में व्यस्त हैं, ये सरकार बिहार की जनता का दर्द नहीं बांट रही..."
बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर में 26 मई को दरिंदों ने एक दलित बच्ची के साथ रेप किया था। मासूम का रेप करने के बाद आरोपियों ने बेरहमी से उसका गला काट और चाकू से सीना चीर दिया था। मासूम लथपथ हालत में एक पोखर के पास मिली थी। बच्ची को पटना के PMCH में भर्ती कराया गया था, जहां उसने रविवार (01 जून) को पीड़िता ने दम तोड़ दिया।
पीडिता को शनिवार (31 मई) को कथित तौर पर पीएमसीएस अस्पताल में भर्ती कराने के दौराम काफी लापरवाही हुई थी। बिस्तर उपलब्ध नहीं होने के कारण आठ घंटे से अधिक समय तक एम्बुलेंस में इंतजार करना पड़ा था। इसे लेकर काफी विवाद हुआ था.।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia