तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर गंभीर आरोप, कहा- उपचुनाव जीतने के लिए पैसे, शराब और साड़ियां बंटवा रही सरकार

तेजस्वी यादव ने नीतीश सकार पर आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के लिए शराब बांटी जा रही है। छठ के नाम पर महिलाओं को साड़ियां बांटी जा रही हैं। लोगों को पैसे बांटे जा रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार में तारापुर-कुशेश्वरस्थान में मतदान से एक दिन पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश सरकार (Nitish Govt) पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पार्टी विशेष के पक्ष में वोट देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। लोगों को प्रलोभन भी दिया जा रहा है।

साथ ही तेजस्वी यादव ने दावा किया कि जिस पुलिस अधिकारी के बारे में हमने चुनाव आयोग से शिकायत की थी उन्हें चुनाव ड्यूटी से हटा दिया गया है। इससे यह साबित होता है कि हमारा आरोप सही था।

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि शराब बांटी जा रही है। छठ के नाम पर महिलाओं को साड़ियां बांटी जा रही हैं। लोगों को पैसे बांटे जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार कुछ विकास कार्य करती तो इन चीजों के बंटवाने की स्थिति नहीं बनती।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia