बढ़ते अपराध, चुनाव आयोग, नीतीश और चिराग पर तेजस्वी का तीखा हमला, 9 जुलाई को बिहार बंद का किया ऐलान

तेजस्वी यादव ने कहा कि 9 जुलाई को मैं और राहुल गांधी चक्का जाम करेंगे। जिस तरह से बिहार के लोगों से वोटिंग का अधिकार छीना जा रहा है, उसी तरह से उनके बाकी अधिकार भी छीने जाएंगे, इसलिए हम इसका विरोध करेंगे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार की राजनीति में बनाव मचा हुआ है। वजह वोटर लिस्ट का मुद्दा है। तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग, नीतीश कुमार, चिराग पासवन और बिहार में बढ़ते अपराध पर हमला बोला है। उन्होंने बिहार में मतदाता सूची को अपडेट करने की प्रक्रिया को ‘वोटबंदी’ बताया है। तेजस्वी यादव का कहना है कि यह सीधे तौर पर दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के वोट खत्म करने की साजिश है।

9 जुलाई को चक्का जाम: तेजस्वी यादव

चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में 9 जुलाई को महागठबंधन ‘चक्का जाम’ करने की तैयारी में है। तेजस्वी यादव ने कहा कि 9 जुलाई को मैं और राहुल गांधी चक्का जाम करेंगे। जिस तरह से बिहार के लोगों से वोटिंग का अधिकार छीना जा रहा है, उसी तरह से उनके बाकी अधिकार भी छीने जाएंगे, इसलिए हम इसका विरोध करेंगे।


आयोग काम में लगे लोगों की सूची जारी करे: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग से पुनरीक्षण कार्य में लगे लोगों की सूची जारी करने की मांग की। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है। तेजस्वी ने कहा कि चुनाव आयोग उनके सवालों का जवाब नहीं दे रहा है। पटना में अधिकारी सिर्फ डाकिया हैं। उनका बॉस दिल्ली में है। आदेश कुछ और है और प्रचार कुछ और।

तेजस्वी ने चिराग पर बोला- सिर्फ बकवास करना है, एक्टर सब है ना जी 

तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग पासवान क्या करना चाहते हैं क्या नहीं वो तो खुद बताएंगे। उनका और मांझी का मामला सुलझा या नहीं। सीट वाला सुलझा या नहीं। बिहार से लड़ेंगे या नहीं, ये हमको नहीं पता। वो किसके हनुमान हैं, ये हमको नहीं पता। चिराग के पास को विचार नहीं है। बिहार में बढ़ रहे अपराध पर बोलेंगे। लेकिन सत्ता के समर्थन में रहेंगे। बाबा साहब, संविधान और आरक्षण को खत्म करने वाले के साथ में खड़े हैं। ऐसे लोगों को बिहार और बिहार के लोगों से कोई मतलब नहीं है। इन लोगों को कोई काम करना नहीं है। सिर्फ बकवास करना है। एक्टर सब है ना जी।


बिहार में अपराधी बेलगाम हैं: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा, "अपराधी बेलगाम हैं, नीतीश कुमार ने अपनी नैतिकता बेच दी है और अपराधियों ने उनकी नैतिकता खरीद ली है, इसीलिए अब तक मुख्यमंत्री ने बिहार में बढ़ते अपराध पर कुछ नहीं कहा। अपराधी बेकाबू हैं। जेलों की क्या स्थिति है, बिहार में स्थिति भयावह है।

उन्होंने आगे कहा कि बिहार का दुर्भाग्य है कि जब भी बीजेपी सत्ता में आती है, नीतीश कुमार सत्ता में होते हैं, अपराधियों को जेल से रिहा करने के लिए नए कानून बनाए जाते हैं, पैरोल दी जाती है। आज बिहार में कौन सुरक्षित है? न डॉक्टर, न इंजीनियर, न व्यवसायी, न किसानों की बेटी, न किसान, न बीजेपी या किसी अन्य पार्टी के नेता सुरक्षित हैं, पुलिस ही सुरक्षित नहीं है। आपके राज में कौन सुरक्षित है? व्यवसायी बाहर जाने से डर रहे हैं। बिहार को ऐसी निकम्मी सरकार नहीं चाहिए।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia