तेलंगाना: हनमकोंडा में कार और ट्रक की टक्कर, परिवार के 4 सदस्यों की दर्दनाक मौत

हादसे के समय कार में 2 परिवारों के 7 लोग सवार थे, जो इटुनगरम से राजन्ना सिरसिल्ला स्थित वेमुलावाडा मंदिर के दर्शन को जा रहे थे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

तेलंगाना के हनमकोंडा जिले में भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी UNI के मुताबिक, हादसा एल्कातुर्थी मंडल के पंचीकल्पेट गांव के पास हनमकोंडा-करीमनगर राष्ट्रीय राजमार्ग उस समय हुआ, जब विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मारी। हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के समय कार में 2 परिवारों के 7 लोग सवार थे, जो इटुनगरम से राजन्ना सिरसिल्ला स्थित वेमुलावाडा मंदिर के दर्शन को जा रहे थे। हादसे के बाद की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिख रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जबकि घायल MGM अस्पताल में भर्ती हैं। मृतकों में कंतैया (72), मनथेना शंकर (60), भरत (29) और ममदाना (16) शामिल हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia