हैदराबाद गैंगरेप-हत्या मामले में तेलंगाना के मंत्री का बेहूदा बयान: कहा-बहन के बजाए पुलिस को फोन क्यों नहीं किया

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक डॉक्टर के गैंगरेप और हत्या से जहां पूरा देश गुस्से में है, वहीं तेलंगाना सरकार पीड़िता को ही दोषी ठहरा रही है। सरकार के गृहमंत्री का कहना है कि उसने अपनी बहन को फोन करने के बजाए पुलिस को फोन क्यों नहीं किया...

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राजनीति में संवेदनहीनता कभी-कभी इस हद तक सामने आती है कि उससे घिन आने लगती है। ऐसा ही हुआ है तेलंगाना में एक युवा डॉक्टर की गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में। तेलंगाना के गृह मंत्री महमूद अली महमूद का कहना है कि, “वह एक डॉक्टर थी.. वह पढ़ी लिखी थी... क्यों उसने अपनी बहन को फोन किया? उसे 100 नंबर पर पहले कॉल करना चाहिए था। ”


ध्यान रहे कि इस गैंगरेप और हत्या के मामले में हैदराबाद की सायबराबाद थाना पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो गाड़ी के ड्राइवर और एक क्लीनर है। पुलिस का कहना है कि पहले इन लोगों ने पीड़िता का अपहरण किया और फिर गैंग रेप कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया जाएगा।


इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग ने 27 वर्षीय पशु चिकित्सक की हत्या और गैंगरेप के मामले को उठाने के लिए आयोग के एक सदस्य को हैदराबाद भेजना का ऐलान किया है।आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट किया कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती तब तक एनसीडब्ल्यू ‘कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

साइबराबाद पुलिस आयुक्त वी सी सज्जनार को लिखे पत्र में शर्मा ने कहा कि घटना की खबर से आयोग व्यथित है और वह महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर रूप से चिंतित है। उधर पुलिस का दावा है कि सभी आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा है कि हो सकता है कि पीड़िता की स्कूटर को जानबूझ कर पंचर किया गया हो और फिर मदद करने के बहाने रेप किया गया।


पीड़िता की बहन ने न्यूज चैनलों से बातचीत में बताया कि, “उसने मुझे कॉल किया और कहा कि तुम थोड़ी देर मुझसे बात करती रहो। उसने मुझे पूरी घटना के बारे में बताया फिर कहा कि उसे डर लग रहा है। मुझे लगा कि देर हो गई है इसलिए वो ऐसा कह रही है। मैंने उससे कहा कि तुम टोल बूथ पर जा कर खड़ी हो जाओ। फिर मैंने कहा कि मैं आपको 5 मिनट के बाद कॉल करती हूं।“

उन्होंने बताया कि “इसके बाद मैंने 15 मिनट के बाद उसे कॉल किया तब तक उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया ता। जब वो घर से जा रही थी तब मैंने देखा था कि उसके मोबाइल में सिर्फ 10 परसेंट बैटरी बची थी। तो मुझे लगा कि उसका मोबाइल शायद बंद हो गया होगा। इसके 15 मिनट बाद मैंने फिर से कॉल किया, मोबाइल फिर भी बंद था।“

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 29 Nov 2019, 5:09 PM