Telangana Result: केटीआर ने मानी हार, कहा- नतीजे निराशाजनक, इसे एक सीख के रूप में लेंगे हम

बीआरएस को लगातार दो कार्यकाल देने के लिए तेलंगाना के लोगों को धन्यवाद दिया। केटीआर ने जनादेश जीतने पर कांग्रेस पार्टी को बधाई दी। उन्होंने कहा, "आपको शुभकामनाएं।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामाराव ने रविवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार स्वीकार करते हुए कहा कि नतीजे निराशाजनक थे, लेकिन हम वापसी करेंगे।

के.टी. रामाराव ने एक्स पर लिखा, ''आज के नतीजे से दुखी नहीं हूं, लेकिन निराश जरूर हूं। यह हमारे लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं था लेकिन हम इसे एक सीख के रूप में लेंगे और वापसी करेंगे।''

बीआरएस को लगातार दो कार्यकाल देने के लिए तेलंगाना के लोगों को धन्यवाद दिया। केटीआर ने जनादेश जीतने पर कांग्रेस पार्टी को बधाई दी। उन्होंने कहा, "आपको शुभकामनाएं।"

बता दें कि केटीआर ने एग्जिट पोल को खारिज कर दिया था, जिसमें कांग्रेस को बढ़त दी गई थी। उन्होंने आकंडों को 'बकवास' करार दिया था और विश्वास जताया था बीआरएस विजयी होगी।

बीआरएस नेता हैट्रिक को लेकर इतने आश्वस्त थे कि शनिवार रात उन्होंने अपनी तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वह बंदूक से निशाना साधते नजर आए। बीआरएस नेता ने लिखा था, ''हैट्रिक लोडिंग 3.0 जश्न मनाने के लिए तैयार हो जाइए दोस्तों।''

केटीआर ने रविवार को इस पोस्ट में एक कुछ शब्दों को जोड़ा। लिखा, ''इसकी उम्र अच्छी नहीं होगी। निशान चूक गया।''

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia