महाराष्ट्र में दिवाली बाद खुलेंगे मंदिर, तय किए जाएंगे एसओपी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का ऐलान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया है कि राज्य में मंदिरों को दिवाली बाद खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर सारे एसओपी को तय किया जाएगा ताकि वायरस का संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को संकेत दिए हैं कि दिवाली के बाद धार्मिक स्थल पुन: खोले जाएंगे, जिन्हें मार्च में कोरोनावायरस महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन में बंद कर दिया गया था। रविवार दोपहर को ठाकरे ने कहा, "लोग पूछते रहे हैं कि मंदिर फिर से कब खुलेंगे? हां, धार्मिक स्थल खोले जाएंगे, लेकिन एक बार दीवाली बीत जाने दीजिए। हम इस संदर्भ में मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का निर्माण करेंगे।"
धार्मिक स्थलों को खोलने में हो रही देरी की बात को स्वीकारते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा चरणबद्ध तरीके से सावधानियों का ख्याल रखते हुए किया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि राज्य में कोरोनावायरस महामारी की पहले जैसी स्थिति न हो।
ठाकरे ने कहा कि इस देरी को लेकर कुछ लोग उन्हें दोषी भी ठहरा रहे हैं। वह सारा दोष अपने ऊपर लेने को तैयार हैं, क्योंकि मामला लोगों की सेहत और जिंदगी से जुड़ा हुआ है। इस मुद्दे को लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी भी सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी पर यह कहते हुए पिछले कुछ महीनों से निशाना साध जा रही है कि पार्टी ने अन्य गतिविधियों के दोबारा शुरू किए जाने की तो अनुमति दे दी है, लेकिन धार्मिक स्थलों को अभी भी बंद कर रखा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia