भारत-पाक में LoC पर तनाव, गोलीबारी, धमाके, प्रशासनिक अधिकारी समेत 5 की मौत, सीमावर्ती इलाकों में कैसे कटी रात? पढ़िए

भारत और पाकिस्तान के बीच सीम पर तनाव जारी है। बीती रात एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई। कई ड्रोन हमले भी किए गए, जिन्हें भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव जारी है। बीती रात एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से भीषण गोलीबारी की गई, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

पाकिस्तानी गोलाबारी में प्रशासनिक अधिकारी समेत 5 लोगों की मौत

जम्मू कश्मीर के राजौरी, पुंछ और जम्मू जिले में शनिवार तड़के पाकिस्तान की गोलेबारी में एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा और उनके स्टाफ के दो कर्मचारी शहर में उनके (थापा के) आवास पर गोला गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां थापा ने दम तोड़ दिया।

भारत ने 26 जगहों पर पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को किया नाकाम

पाकिस्तान ने शुकवार को लगातार दूसरी रात जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों पर ताजा ड्रोन हमले किए और रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दुश्मन द्वारा हवाई अड्डों और वायुसेना ठिकानों समेत महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर किए गए हमलों को विफल कर दिया गया।

पंजाब के फिरोजपुर में एक परिवार के कुछ सदस्य रात के अंधेरे में किए गए हमलों में घायल हो गए। हमलों में घायल हो जाने का यह केवल एक मामला रहा। पाकिस्तान से लगी सीमा वाले सभी राज्यों में ब्लैकआउट रखा गया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और उस पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है और घबराने का कोई कारण नही है।

रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बाताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा एवं नियंत्रण रेखा के पास 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए। इनमें संदिग्ध हथियार वाले ड्रोन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन स्थानों में बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज एवं लक्खी नाला शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि एक सशस्त्र ड्रोन के निशाने पर फिरोजपुर में एक रिहायशी क्षेत्र आया जिसमें स्थानीय परिवार के कुछ सदस्य घायल हो गए। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि घायलों को चिकिस्ता सहायता प्रदान की गयी है तथा क्षेत्र को सुरक्षा बलों ने खाली करवा लिया है। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है तथा जहां भी आवश्यकता है तत्परता से कार्रवाई की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू क्षेत्र और दक्षिण कश्मीर में धमाके सुने गए और सायरन बजने लगे, जिससे केंद्र शासित प्रदेश के कई हिस्से अंधेरे में डूब गए। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि जम्मू, सांबा और पड़ोसी राज्य पंजाब के पठानकोट जिले में भी ड्रोन देखे गए और उन्हें निष्प्रभावी करने की कोशिश की जा रही है।

जम्मू शहर में धमाके की सुनाई दी आवाज

जम्मू शहर में दो जोरदार धमाकों के बाद अचानक बिजली गुल हो गई, जिसके कारण शहर में अंधेरा छा गया। ये धमाके संभवतः घुसपैठ करने वाले ड्रोन को निष्प्रभावी किये जाने के कारण हुए थे। इसके तुरंत बाद, पूरे शहर में सायरन गूंजने लगे, जिससे निवासियों को आश्रय लेने के लिए सचेत किया गया।

हवाई हमलों के जरिये रणनीतिक रूप से अहम जम्मू हवाई अड्डे और उसके आसपास के क्षेत्रों पर हमला करने का प्रयास किया गया, जहां सेना, वायुसेना और अर्धसैनिक बल के प्रतिष्ठान स्थित हैं।

जम्मू और सांबा जिलों के सुचेतगढ़ और रामगढ़ सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा के उस पार से भारी गोलाबारी जारी है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “जहां मैं हूं, वहां से रुक-रुक कर धमाकों की आवाजें, शायद भारी तोपों की आवाजें, सुनी जा सकती हैं।”

उन्होंने अंधेरे में डूबे शहर की एक तस्वीर भी पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, “जम्मू में अब ब्लैकआउट है। पूरे शहर में सायरन की आवाज सुनी जा सकती है।”

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, “जम्मू और उसके आसपास के सभी लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया सड़कों पर न निकलें, घर पर रहें या पास की किसी ऐसी जगह पर चले जाएं जहां आप अगले कुछ घंटों के लिए आराम से रह सकते हैं। अफवाहों पर ध्यान न दें, निराधार या अपुष्ट बातें न फैलाएं और हम सब मिलकर इससे निपट लेंगे।”

मिसाइलों का लक्ष्य सतवारी (जम्मू हवाई अड्डा), सांबा, आर.एस.पुरा और अरनिया सहित प्रमुख स्थान थे।


श्रीनगर में कई धमाकों की आवाज सुनी गई

भारतीय सेना द्वारा कई स्थानों पर पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को शुक्रवार देर रात विफल किए जाने के कुछ घंटों बाद श्रीनगर शहर में शनिवार तड़के कई विस्फोटों की आवाज सुनी गई। अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के पास विस्फोटों की आवाज सुनी गई।

विस्फोटों की आवाज सुनाई देते ही शहर में सायरन बजने लगे। अधिकारियों ने बताया कि शहर और घाटी के अधिकतर हिस्सों में बिजली काट दी गई है।

श्रीनगर हवाई अड्डे पर ड्रोन हमला नाकाम

श्रीनगर हवाई अड्डे और अवंतीपोरा एयरबेस पर शुक्रवार देर रात ड्रोन हमलों को विफल कर दिया गया, जबकि दक्षिण कश्मीर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में धमाके सुने गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तानी सेना द्वारा ड्रोन और मिसाइलों के जरिए भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने के प्रयासों को विफल कर दिया था। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराए जाने से बारामूला जिले में आसमान तेज रोशनी से भर गया।

श्रीनगर में मस्जिदों के लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल करके स्थानीय लोगों को एहतियात के तौर पर अपने घरों की लाइटें बंद करने के लिए कहा गया है।


पंजाब के पठानकोट में विस्फोट जैसी आवाजें सुनी गईं

पंजाब के पठानकोट जिले में शनिवार रात विस्फोट जैसी आवाजें सुनी गईं। इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

अधिकारियों ने शुक्रवार रात पठानकोट में ‘ब्लैकआउट’ किया और स्थानीय लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने शुक्रवार शाम पंजाब के फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का और अमृतसर जिलों में पाकिस्तान की तरफ से किए गए कई ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया।

वायु रक्षा प्रणाली द्वारा नष्ट किए गए पाकिस्तानी ड्रोन से निकली मिसाइल का कुछ हिस्सा शुक्रवार रात फिरोजपुर के ‘खाई फेमे की’ गांव में एक घर पर गिर गया जिससे एक परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। इसके अलावा, घर और एक कार में आग लग गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 10 May 2025, 8:55 AM