जम्मू-कश्मीर: राजौरी के धांगरी में बड़ा बम ब्लास्ट, एक बच्चे की मौत, आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान धमाका

राजौरी में आतंकी हमले के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान IED ब्लास्ट हुआ है। खबर लिखे जाने तक इस ब्लास्ट में एक बच्चे की मौत हुई है और 5 लोगों के घायल होने की सूचना है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर के राजौली में ब्लास्ट की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक राजौरी में आतंकी हमले के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान IED ब्लास्ट हुआ है। खबर लिखे जाने तक इस ब्लास्ट में एक बच्चे की मौत हुई है और 5 लोगों के घायल होने की सूचना है। खबरों की मानें तो राजौरी के धांगरी में जिस वक्त ये ब्लास्ट हुआ, उस समय वहां रविवार को हुए आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा था।

आपको बता दें, रविवार को आतंकियों ने राजौरी में चार लोगों पर फायरिंग कर हत्या कर दी थी। आतंकवादियों ने कई परिवारों पर फायरिंग की थी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही 7 लोग घायल हुए हैं।


जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने राजौरी में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। उपराज्यपाल ने कायराना हमले में मारे गए नागरिक के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और एक सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। वहीं गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये दिए जाएंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia