टेरर फंडिंग केस: दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत कई राज्यों में NIA की छापेमारी, गैंगस्टर नेक्सेस से जुड़ा है मामला

गैंगस्टर टेरर फंडिंग मामले में NIA ने बड़ा एक्शन लिया है और दिल्ली-एनसीआर के अलावा राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

NIA ने मंगलवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत कई राज्यों में छापेमारी की खबर है। NIA ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि गैंगस्टर के ठिकानों का भंडाफोड़ करने के लिए एनआइए ने मंगलवार सुबह यूपी के छह जिलों समेत, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के कई ठिकानों पर छापेमारी की है।

खबरों की मानें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से हुई पूछताछ के बाद आज यह सर्च ऑपरेशन की जा रही है। लॉरेंस को दिल्ली लाए जाने के बाद एनआईए की ओर से करीब 5 राज्यों में छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि बिश्वोई के करीब 20 ठिकानों पर यह रेड मारी गई है।


इससे पहले पंजाब के रूपनगर जिले में लारेंस बिश्नोई गिरोह के चार सहयोगी गिरफ्तार किए गए। जबकि इनका एक साथी भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने इनके पास से तीन पिस्टल, एक मैगजीन के अलावा 22 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia