पहलगाम में आतंकवादी हमला पर्यटकों का नरसंहार है, सुरक्षा के अभाव के कारण हुई घटना: मायावती

मायावती ने कहा कि इस घटना को लेकर दलीय राजनीति और आरोप-प्रत्यारोप से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण जनता का विश्वास बहाल करना है। सरकार को इस दिशा में कदम उठाने चाहिए ताकि फिर कभी देश में कहीं भी ऐसी दर्दनाक घटना न हो।

पहलगाम में आतंकवादी हमला पर्यटकों का नरसंहार है, सुरक्षा के अभाव के कारण हुई घटना: मायावती
पहलगाम में आतंकवादी हमला पर्यटकों का नरसंहार है, सुरक्षा के अभाव के कारण हुई घटना: मायावती
user

नवजीवन डेस्क

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को गुरुवार को पर्यटकों का नरसंहार बताया और कहा कि सुरक्षा के अभाव की वजह से यह हमला हुआ। उन्होंने कहा है कि इस घटना से लोगों में आक्रोश स्वाभाविक है, जिसके प्रति जवाबदेही होनी चाहिए।

मायावती ने 'एक्स' पर कहा, ''देश के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कश्मीर के पहलगाम में पाक-समर्थित आतंकियों द्वारा पर्यटकों के नरसंहार की अति-घातक घटना से पूरा देश स्तब्ध है। पर्यटन सीजन में भी ऐसे खास स्थल पर सुरक्षा अभाव के कारण यह घटना हुई। घटना को लेकर लोगों में भारी रोष स्वाभाविक है, जिसके प्रति जवाबदेही होनी चाहिए।''


उन्होंने कहा, ''इस घटना को लेकर दलीय राजनीति व आरोप-प्रत्यारोप से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण जनता का विश्वास बहाल करना है। सरकार को इस दिशा में कदम उठाने चाहिए ताकि फिर कभी देश में कहीं भी ऐसी दर्दनाक घटना न हो।” कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विटजरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

इससे पहले 22 अप्रैल को आंतकी हमले की घटना के बाद मायावती ने एक्स पर बयान जारी कर कहा था कि जम्मू-कश्मीर के पर्यटक स्थल पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में अनेकों लोगों के मारे जाने व घायल होने की घटना अति-दुखद, निन्दनीय व चिन्तनीय। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। सरकार इस घटना को पूरी गंभीरता से लेकर सख्त कार्रवाई करे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia