दिल्ली में सांसों पर संकट बरकरार, बेहद खराब श्रेणी में हवा, जानें कहां कितना AQI?
एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली के मुताबिक, बुधवार सुबह दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 355 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है।

राजधानी दिल्ली में हवा की रफ्तार थमने और मौसम के ठंडा होने के चलते प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली एक बार फिर गैस चैंबर में तब्दील होती नजर आ रही है। बुधवार सुबह राजधानी की हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। इससे एक दिन पहले, मंगलवार को भी वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर तक पहुंच चुकी थी।
सुबह की शुरुआत घनी धुंध और कोहरे की मोटी चादर के साथ हुई, जबकि आसमान में स्मॉग की परत साफ दिखाई दी। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली के मुताबिक, बुधवार सुबह दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 355 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, राजधानी के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर चिंताजनक बना हुआ है। अलीपुर में AQI 333, आनंद विहार में 374, अशोक विहार में 362, आया नगर में 271, बवाना में 352, बुराड़ी में 320 और चांदनी चौक में 382 दर्ज किया गया।
इसके अलावा डीटीयू में AQI 361, द्वारका सेक्टर-8 में 371, आईजीआई एयरपोर्ट टी-3 क्षेत्र में 273, जहांगीरपुरी में 373, लोधी रोड पर 330, मुंडका में 378, पंजाबी बाग और आरके पुरम में 366, रोहिणी में 367, सोनिया विहार में 352, विवेक विहार में 373 और वजीरपुर में 368 AQI रिकॉर्ड किया गया।
विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार बनी गंभीर वायु गुणवत्ता के पीछे मौसम की अहम भूमिका है। वायु गुणवत्ता सूचकांक के पैमाने पर 0 से 50 के बीच हवा को साफ माना जाता है। 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 मध्यम, 201 से 300 खराब, 301 से 400 बेहद खराब और 401 से 500 के बीच वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में आती है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia