जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना ने गोला-बारूद से भरा बैग जब्त किया, ड्रोन से गिराए जाने की आशंका

अधिकारियों ने बताया कि यह खेप सुबह के समय खारी गांव के चक्कन दा बाग इलाके में रंगर नाला और पुंछ नदी के बीच गिराई गई थी।

फोटोः सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बृहस्पतिवार को सेना ने एक संदिग्ध खेप बरामद की। आशंका है कि यह खेप ड्रोन से गिराई गई थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह खेप सुबह के समय खारी गांव के चक्कन दा बाग इलाके में रंगर नाला और पुंछ नदी के बीच गिराई गई थी।

उन्होंने बताया कि सेना को एक बैग मिला जिसमें दर्जनों कारतूस थे। साथ ही एक पीले रंग का टिफिन बॉक्स भी बरामद हुआ जिसके बारे में संदेह है कि वह एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) हो सकता है।

उन्होंने बताया कि विस्फोट के खतरे की आशंका को देखते हुए सबसे पहले बम निरोधक दस्ते ने बैग की जांच की।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia