किसानों को साजिश के तहत बर्बाद कर रही है बीजेपी सरकार, जमीन हड़पना इसका मकसदः अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश का नौजवान, बेरोजगार, किसान बीजेपी के षड्यंत्रों को समझ रहा है। वर्ष 2027 में प्रदेश की जनता बीजेपी का सफाया कर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का अंत करेगी।

समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पर किसानों को साजिश के तहत योजनाबद्ध तरीके से तबाह और बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की जमीन हड़पना इसका मकसद है। उन्होंने राज्य के प्रत्येक विभाग में भ्रष्टाचार और लूट व्याप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कमीशनखोरी ने पूरी व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।
अखिलेश यादव ने आज एक बयान में किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा, ''किसानों को फसलों के लिए खाद नहीं मिली। पूरे प्रदेश में खाद की कालाबाजारी हो रही है। किसान खाद के लिए भटकता रहा। लाइनों में खड़ा रहा और पुलिस की लाठियां भी खाता रहा। खाद के अभाव में किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं।''
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा, ''बीजेपी सरकार में किसानों को साजिश के तहत योजनाबद्ध तरीके से तबाह और बर्बाद किया जा रहा है। इससे किसान खेती-किसानी छोड़ कर मजदूरी करने पर विवश हो जाएं। यह सरकार किसानों की जमीन और उनकी खेती किसानी हड़पना चाहती है।'' उन्होंने राज्य के प्रत्येक विभाग में भ्रष्टाचार और लूट व्याप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कमीशनखोरी ने पूरी व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।
उन्होंने कहा, ''बीजेप सरकार में भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और कालाबाजारी का जोर है। हर विभाग और हर काम में भ्रष्टाचार और लूट है। बीजेपी के विधायक खुद स्वीकार कर रहे हैं कि उन्हें विधायक निधि से 10 फीसद कमीशन मिल रहा है। कहीं ज्यादा तो कहीं कम, सरकारी विभागों में भी यही हाल है। कमीशनखोरी ने पूरी व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। कोई कार्य बिना कमीशन के नहीं हो रहा है। आम जनता बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार से त्रस्त है।''
अखिलेश यादव ने कहा, ''जल जीवन मिशन से लेकर सड़कों के निर्माण तक में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी साफ-साफ दिखाई दे रही है। जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई पानी की टंकियां कई जगह बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार का भार नहीं सह पाईं और ढह गईं। सड़कों के निर्माण में कमीशनखोरी का नतीजा है कि सड़कें बनते ही उखड़ जा रही हैं।'' उन्होंने कहा, ''प्रदेश का नौजवान, बेरोजगार, किसान बीजेपी के षड्यंत्रों को समझ रहा है। वर्ष 2027 में प्रदेश की जनता बीजेपी का सफाया कर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का अंत करेगी।''
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia