चीन को ‘लाल आंखें’ दिखाने का दावा करने वाली BJP ने ‘लाल कारपेट’ ही बिछा दी: कांग्रेस

पवन खेड़ा आगे हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने गिरगिट को भी एक रंग सिखा दिया है। जिन्हें चीन को ‘लाल आंखें’ दिखानी थीं, उनके लिए बीजेपी ने ‘लाल कारपेट’ बिछा दी।”

फोटोः सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल के बीजेपी मुख्यालय जाने को लकेकर घेरा है। पवन खेड़ा ने कहा BJP ने अपने मुख्यालय में चीन की पार्टी CPC से मीटिंग की है।

ऐसे में सवाल है:

क्या उन मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें चीन ने हमारे हितों पर कुठाराघात किया है, क्या गलवान, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश पर चर्चा हुई?

• BJP के साथ बैठक हुई और फिर चीन ने दावा कर दिया कि कश्मीर की शक्सगाम वैली उसका हिस्सा है, क्या इस मुद्दे पर बात हुई?

• सेना के बड़े अधिकारी ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन, पाकिस्तान की मदद कर रहा था, तो क्या इस मुद्दे पर चर्चा हुई?

• HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम चीन ने तैनात किए, पाकिस्तान को चीन ने PL-15 मिसाइलें दीं, जो भारत को निशाना बना रहीं थीं, फिर भी चीन की शर्तों को स्वीकार करते हुए मानसरोवर यात्रा क्यों शुरू की गई?


पवन खेड़ा आगे हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने गिरगिट को भी एक रंग सिखा दिया है। जिन्हें चीन को ‘लाल आंखें’ दिखानी थीं, उनके लिए बीजेपी ने ‘लाल कारपेट’ बिछा दी।”

पवन खेड़ा ने आगे घेरते हुए कहा, “ कोई किसी से मिले हमें दिक्कत नहीं है कि कोई राजनीतिक दल किसी दूसरे देश के राजनीतिक दल से बातचीत कर सकता है। मगर हमें दिक्क़त बीजेपी के दोहरेपन, ढोंग और मक्कारी से है. बीजेपी सालों तक चिल्लाती रही कि कांग्रेस ने एमओयू साइन कर लिया और अब ये खुद मीटिंग कर रहे हैं।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia