गुजरात में आणंद-वडोदरा को जोड़ने वाला पुल टूटा, कई वाहन नदी में गिरे, 9 की मौत

वडोदरा के कलेक्टर अनिल धमेलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 9 शव बरामद कर लिए गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात के वडोदरा जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक चार दशक पुराना पुल अचानक ढह गया। इस हादसे में कई वाहन महिसागर नदी में गिर गए, जिसमें अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मौके पर मौजूद बचाव दल ने अब तक छह लोगों को जीवित बाहर निकाल लिया है। घटना सुबह करीब 7.30 बजे की बताई जा रही है। फिलहाल बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है।

घटना वडोदरा और आणंद जिलों को जोड़ने वाले गंभीरा पुल पर हुई, जिसकी लंबाई लगभग 900 मीटर है। हादसे के वक्त पुल पर दो ट्रक, एक बोलेरो एसयूवी और एक पिकअप वैन सहित कई वाहन मौजूद थे, जो अचानक पुल के ढहने से सीधे महिसागर नदी में जा गिरे।

वडोदरा के कलेक्टर अनिल धमेलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि "घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय तैराक, नगर निगम की टीमें और बचाव नौकाएं तुरंत मौके पर पहुंचीं। इसके साथ ही आपातकालीन प्रतिक्रिया बल, एनडीआरएफ, पुलिस और प्रशासनिक टीमें भी बचाव अभियान में जुट गईं। अब तक 9 शव बरामद कर लिए गए हैं। पांच लोग घायल हालत में मिले थे, जबकि एक अन्य घायल व्यक्ति को अभी-अभी बाहर निकाला गया है और उसे तत्काल चिकित्सा सहायता दी जा रही है।"

कलेक्टर ने बताया कि यह पुल वर्ष 1985 में बनाया गया था और इसके रखरखाव व मरम्मत का कार्य समय-समय पर किया जाता रहा है। हालांकि, यह हादसा किस कारण हुआ, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, “यह एक गंभीर घटना है और हम तकनीकी कारणों की पूरी जांच कर रहे हैं।”


मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए उच्च स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञों की टीम को घटनास्थल पर भेजने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, पुल गिरने के पीछे की असल वजह का पता लगाने के लिए जांच के आदेश भी दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia