15 से 20 फरवरी तक चलेगा दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र, वित्त मंत्री आतिशी करेंगी पेश

दिल्ली विधानसभा में 15 से 20 फरवरी तक बजट सत्र का आयोजन किया जाएगा और 16 फरवरी को वित्त मंत्री आतिशी बजट पेश करेंगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली विधानसभा में 15 से 20 फरवरी तक बजट सत्र का आयोजन किया जाएगा। इसी दौरान 16 फरवरी को दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी बजट पेश करेंगी। जानकारी के अनुसार, दिल्ली विधानसभा में 15 से 20 फरवरी तक बजट सत्र का आयोजन किया जाएगा और 16 फरवरी को वित्त मंत्री आतिशी बजट पेश करेंगी। इस संबंध में दिल्ली सरकार ने बजट सत्र की फाइल उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेज दी है।

पिछले साल स्वास्थ्य परियोजनाओं के विस्तार की घोषणा करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि 11 नए अस्पताल बनाए जा रहे हैं और पुरानी सुविधाओं के बुनियादी ढांचे को बेहतरीन किया जा रहा है। इसमें 16,000 बिस्तर जोड़े जाएंगे। इनमें से जीटीबी हॉस्पिटल में (1,912), गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल (1,565), शालीमार बाग (1,430), सिरसपुर (1,164), ज्वालापुरी, मादीपुर और हस्तसाल (प्रत्येक 691), चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय (610), सुल्तानपुरी (525), किरारी (485) और सरिता विहार में (336) शामिल हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia