कांग्रेस ने फिर उठाई अंकिता भंडारी मामले में CBI जांच की मांग, 'सरकार न्याय नहीं दे सकती, चैन की नींद सो रही है'

कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘उत्तराखंड की सरकार अंकिता भंडारी को न्याय नहीं दे सकती, क्योंकि ये सरकार चैन की नींद सो रही है।’’

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस ने उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग मंगलवार को फिर उठाई और कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी सच को नहीं दबा सकती।

पार्टी प्रवक्ता और कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘अंकिता भंडारी को न्याय दो, इस नारे के साथ पूरा उत्तराखंड गूंज रहा है। पहाड़ की एक बेटी के साथ बहुत अन्याय हुआ है। इस मामले में सारे सबूत छिपाने के लिए तुरंत उस होटल पर बुलडोजर चला दिया गया, क्योंकि उसमें भाजपा के एक नेता का बेटा शामिल था।’’

उन्होंने दावा किया कि अब एक सच सामने आ रहा है कि इस मामले की आंच भाजपा के एक वरिष्ठ नेता तक पहुंच रही है और पूरे उत्तराखंड के साथ ही भाजपा के लोग भी न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।


कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘उत्तराखंड की सरकार अंकिता भंडारी को न्याय नहीं दे सकती, क्योंकि ये सरकार चैन की नींद सो रही है।’’ सुप्रिया ने कहा, ‘‘इसलिए हमारी मांग है कि अंकिता भंडारी के मामले की पूरी जांच सीबीआई को सौंपी जाए। अंकिता को हर कीमत पर न्याय मिलना चाहिए और ये तभी होगा, जब सीबीआई इसकी जांच करेगी।’’

साल 2022 में पौड़ी जिले के वनंत्रा रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करने वाली 19 वर्षीय अंकिता की रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य ने अपने दो कर्मचारियों-सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। इस मामले में तीनों आरोपियों को सत्र न्यायालय उम्रकैद की सजा सुना चुका है।

ताजा विवाद उत्तराखंड के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी होने का दावा करने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर द्वारा हाल में सोशल मीडिया पर राठौर से उनकी कथित बातचीत के ऑडियो जारी करने से पैदा हुआ है, जिसमें सनावर ने आरोप लगाया है कि अंकिता हत्याकांड का 'वीआईपी' भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का 'गट्टू' नाम का एक नेता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia