गौतम अडानी पर संकट छंटने का नाम ही नहीं ले रहा, हिंडनबर्ग मामले में सेबी ने बढ़ाया जांच का दायरा

अमेरिका की शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद से गौतम अडानी के संकट के बादल छटने के नाम नहीं ले रहे हैं। सेबी की एक जांच पहले से चल रही है, जिसका दायरा अब बढ़ा दिया गया है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एक बार फिर उद्योगपति गौतम अडानी और उनकी कंपनी अडानी ग्रुप चर्चा में है। दरअसरल, अमेरिका की शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद से गौतम अडानी के संकट के बादल छटने के नाम नहीं ले रहे हैं। सेबी की एक जांच पहले से चल रही है, जिसका दायरा अब बढ़ा दिया गया है। सेबी जिन-जिन देशों में अडानी ग्रुप का कारोबार फैला है, उन देशों के मार्केट रेग्युलेटर से भी जानकारी जुटा रही है।

इतना ही नहीं सेबी ने अडानी समूह से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए अब खोजी पत्रकारों के एक संगठन ओसीसीआरपी से भी संपर्क साधा है। इस संगठन ने अडानी ग्रुप को लेकर कई रिपोर्ट प्रकाशित की हैं और उनमें कई दस्तावेजों का हवाला दिया गया है। हालांकि ओसीसीआरपी ने किसी भी तरह के दस्तावेज देने से फिलहाल इनकार कर दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia