बिहार में आज महागठबंधन जारी करेगा घोषणापत्र, कल से राहुल गांधी भी संभालेंगे मोर्चा, मुजफ्फरपुर में करेंगे रैली

बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार से चुनाव प्रचार शुरू कर रहे हैं, जिससे एक दिन पहले यानी आज महागठबंधन घोषणा पत्र जारी करेगा।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के राजनीतिक मैदान में अब चुनावी उबाल चरम पर है। अगले महीने बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। हर पार्टी दिन रात चुनाव प्रचार में लगी हुई है। इस बीच आज विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन अपना घोषणा पत्र जारी करने वाला है। दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार से चुनाव प्रचार शुरू कर रहे हैं, जिससे एक दिन पहले महागठबंधन घोषणा पत्र जारी करेगा।

ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि घोषणा पत्र जारी करने के दौरान कुछ और अहम राजनीतिक घोषणा की जा सकती है। बात दें कि, तेजस्वी यादव पहले ही 10 लाख स्थायी सरकारी नौकरियां देने का वादा कर चुके हैं।

मुजफ्फरपुर में जुटेंगे बड़े नेता

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में लगातार तीन दिनों तक बड़े नेताओं की जनसभा होने वाली है। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर आएंगे। 29 अक्टूबर को सांसद राहुल गांधी की जनसभा होगी। वह सकरा विधानसभा क्षेत्र के मझोलिया राहुल गांधी में लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मंच साझा करेंगे। वहीं 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुजफ्फरपुर आएंगे। पीएम मोदी बरुराज विधानसभा क्षेत्र के मोतीपुर चीनी मिल मैदान में जनसभा करेंगे।


बिहार में राहुल गांधी की बड़ी रैली

आपको बता दें, राहुल गांधी की बिहार में चुनावी रैली बुधवार से होगी। यह राहुल गांधी का इस विधानसभा चुनाव का पहला बड़ा दौरा होगा और इसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। इससे पहले राहुल गांधी ने बिहार में 16 दिनों तक लगातार यात्रा की थी, इस दौरान उन्होंने करीब 1,300 किलोमीटर की यात्रा पूरी की और राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जनता से संवाद किया। अब वे औपचारिक तौर पर चुनाव प्रचार के मैदान में उतर रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia