कोरोना वायरस की बेकाबू रफ्तार का कहर, बीते 24 घंटों में सामने आए 1,79,723 नए मामले, 146 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,79,723 नए मामले आए, 46,569 रिकवरी हुईं और 146 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

फोटो: Getty Imges
फोटो: Getty Imges
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है। कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे के दौरान 1 लाख 79 हजार 729 नए केस सामने आए हैं जबकि 146 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देश में कुल कोरोना के मामले बढ़कर अब 3 करोड़ 57 लाख 7 हजार 727 हो चुके हैं। जबकि अब तक कुल मरनेवालों की संख्या 4 लाख 83 हजार 936 हो गई है। वहीं नए केस के बाद अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7 लाख 23 हजार 619 हो गई है।

दूसरी ओर देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,033 हुई। महाराष्ट्र और राजस्थान में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 1,216 और 529 मामले हैं। वहीं अब तक 151 करोड़ वैक्सीनेशन की डोज दी जा चुकी है। देश में रविवार को कुल 13 लाख 52 हजार 717 सैंपल टेस्ट किए गए थे। यानी, कल तक 69 करोड़ 15 लाख 75 हजार 352 सैंपल टेस्ट कराए जा चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia