निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता संदिग्ध, सरकार कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है, आखिर वो क्या?: गौरव गोगोई

गोगोई ने सवाल किया, ‘‘आज लोगों के मन में निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता को लेकर सवालिया निशान है। इसलिए हम संसद में चर्चा चाहते हैं। सरकार कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है। वह क्या है?

पीएम मोदी बताएं कि उनकी राष्ट्रपति ट्रंप से क्या बात हुई थीः गौरव गोगोई
पीएम मोदी बताएं कि उनकी राष्ट्रपति ट्रंप से क्या बात हुई थीः गौरव गोगोई
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गौरव गोगोई ने रविवार को आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता संदिग्ध है और यही वजह है कि विपक्षी दल संसद में मतदाता सूची के संशोधन पर चर्चा चाहते हैं।

कांग्रेस की असम इकाई की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक शुरू होने से पहले पत्रकारों के साथ बातचीत में गोगोई ने सवाल किया, ‘‘आज लोगों के मन में निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता को लेकर सवालिया निशान है। इसलिए हम संसद में चर्चा चाहते हैं। सरकार कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है। वह क्या है? क्या यह पिछले विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनावों में उनकी हेराफेरी है?’’

गोगोई ने कहा कि विपक्ष बिहार में जारी संशोधित मतदाता सूची के मुद्दे पर संसद में खुली चर्चा चाहता है।

उन्होंने कहा, ‘‘आम लोगों को अपने मताधिकार की स्थिति और मतदान केंद्रों का विवरण पता होना चाहिए। हम इस पर चर्चा चाहते हैं, लेकिन सरकार कह रही है कि इस मामले पर चर्चा नहीं की जा सकती।’’