केरल और महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामलों ने उड़ाई कर्नाटक सरकार की नींद, स्वास्थ्य विभाग में भी मचा हड़कंप!
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक में 24 घंटे के अंदर 178 नए मामले सामने आए हैं। पॉजिटिविटी रेट 0.89 प्रतिशत दर्ज की गई। राज्य में कुल 2,001 सक्रिय मामले हैं।

पड़ोसी राज्यों केरल और महाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नीदें उड़ाई हुई हैं। महाराष्ट्र में बुधवार को 1,081 कोविड के नए मामले दर्ज किए गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 24 फरवरी के बाद से मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है।
वहीं, केरल ने पिछले 24 घंटे में 1,370 कोविड 19 के नए मामले दर्ज किए हैं। संक्रमण से 6 लोगों की मौत हुई है, हालांकि 630 लोग महामारी से ठीक भी हुए हैं। इन आंकड़ों को देख कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह चिंता का विषय है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक में 24 घंटे के अंदर 178 नए मामले सामने आए हैं। पॉजिटिविटी रेट 0.89 प्रतिशत दर्ज की गई। राज्य में कुल 2,001 सक्रिय मामले हैं। केरल और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने चिंता जताई है।
पूरे देश की बात करें तो एक बार फिर देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल देखने को मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,712 नए मामले सामने आए और पांच मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 19,509 हो गई है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2584 मरीठ ठीक हुए। देश में अब तक कुल 4,26,20,394 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.84 फीसदी है। इससे पहले बुधवर को कोरोना वायरस के 2,745 नए मामले सामने आए थे और 2,236 लोग कोरोना से ठीक हुए थे। कोरोन से 6 की की मौत हो गई थी। बुधवार को देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 18,386 थे और दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.60 फीसदी थी।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia