दिल्ली के इंडियन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल मिलने के बाद खाली कराया गया कैंपस, मचा हड़कंप

ईमेल सुबह करीब 10 बजकर 49 मिनट पर स्कूल को मिला, जिसके बाद स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन से बृजेश नामक व्यक्ति ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के इंडियन स्कूल में बम होने को लेकर एक ईमेल मिलने के बाद से हड़कंप मच गया है। ईमेल मिलते ही स्कूल को खाली कराया गया। बता दें कि, ईमेल सुबह करीब 10 बजकर 49 मिनट पर स्कूल को मिला, जिसके बाद स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन से बृजेश नामक व्यक्ति ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल बम स्क्वाड की मदद से चेकिंग जारी है।

उधर, साउथ दिल्ली के डीसीपी ने कहा, ‘ बीआरटी रोड स्थित डिफेंस कॉलोनी में मौजूद इंडियन स्कूल के बृजेश द्वारा सूचना दी गई कि ईमेल के जरिये संदेश आया है कि स्कूल में बम लगाया गया है. ईमेल आज सुबह 10:49 बजे प्राप्त हुआ था। स्कूल को खाली करा लिया गया है और बम स्क्वॉड और एएस चेक टीम गहन जांच कर रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia