सैफ अली खान हमले में जांच अधिकारी को बदला गया, सुदर्शन गायकवाड़ की जगह अब अजय लिंग्नुरकर करेंगे केस की जांच

सैफ अली खान पर उनके घर में हुए हमले की जांच लगातार जारी है। इस मामले में आरोपी शहजाद को लेकर पुलिस सैफ अली खान के घर भी गई थी और क्राइम सीन को रीक्रिएट किया था। इसी बीच बुधवार सुबह मामले की जांच कर रहे अधिकारी को बदले जाने की बात सामने आई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अभिनेता सैफ अली खान हमला मामले की जांच कर रहे अधिकारी को बदल दिया गया है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, हमला मामले की जांच कर रहे अधिकारी पीआई सुदर्शन गायकवाड़ की जगह अजय लिंग्नुरकर को नियुक्त किया है।

सैफ अली खान पर उनके घर में हुए हमले की जांच लगातार जारी है। इस मामले में आरोपी शहजाद को लेकर पुलिस सैफ अली खान के घर भी गई थी और क्राइम सीन को रीक्रिएट किया था। इसी बीच बुधवार सुबह मामले की जांच कर रहे अधिकारी को बदले जाने की बात सामने आई।

इससे पहले मुंबई पुलिस इस मामले के मुख्य आरोपी शहजाद को ठाणे से रविवार को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। खबरों के मुताबिक, आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने पुलिस की शुरुआती पूछताछ में यह बात मान ली है कि उस रात वह सैफ अली खान के घर गया था और सैफ पर हमला था।

खबरों के मुताबिक, इस मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने हमले से जुड़े कई सबूत भी मिलने की बात कही है। सैफ की इमारत से आरोपी शरीफुल के 19 फिंगर प्रिंट्स मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। खबरों में यह कहा गया है कि यह फिंगर प्रिंट्स सीढ़ियों, बाथरूम, डक्ट शाफ्ट, बाथरूम की खिड़की के साथ ही सीढ़ियों से मिले हैं। बताया जा रहा है कि सैफ के घर में दाखिल होने और बाहर निकलने के लिए आरोपी ने इन्हीं सीढ़ियों का इस्तेमाल किया था।


खबरों के मुताबिक, बांद्रा पुलिस ने सैफ अली के घर से आरोपी शहजाद के उस कपड़े को बरामद कर लिया है, जिसे आरोपी ने अपने मुंह छिपाने के लिए इस्तेमाल किया था।

मुंबई पुलिस के अनुसार, सैफ अली खान और आरोपी शहजाद के बीच हाथापाई के दौरान यह कपड़ा सैफ के बेटे जहांगीर के कमरे में गिर गया था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने कपड़े और उसके बालों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

सैफ अली पर हुए हमले को लेकर अलर्ट पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए सीसीटीवी को खंगालने के साथ ही आरोपी शहजाद से जुड़ी हर चीज को सूक्ष्मता से जांच रही है। पुलिस ने आरोपी के ईयरफोन और वारदात के वक्त पहने कपड़े को भी सोमवार को बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia