देश मना रहा 72वां गणतंत्र दिवस, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को देश के 72वें गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

विनय कुमार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के 72वें गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। अंग्रेजी और हिंदी में ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, भारत के सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं .. जय हिंद। इसी दिन 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था।

प्रधानमंत्री इंडिया गेट के पास राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा करेंगे जहां वो दिवंगत वीर जवानों को श्रद्धांजलि देंगे। प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति राजपथ पर 90 मिनट तक चलने वाले गणतंत्र दिवस परेड समारोह की सलामी भी लेंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि भारत का प्रत्येक नागरिक देश का भाग्य विधाता है चाहे वो सत्याग्रही किसान-मज़दूर हो या लघु-मध्यम व्यापारी, नौकरी तलाश करता युवा हो या महँगाई से परेशान गृहणी। गणतंत्र आपसे है, गणतंत्र आपका है। शुभकामनाएँ!

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia