कोरोना का कहर! देश में संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ के पार, अब तक 1 लाख 45 हजार लोगों ने गंवाई जान

देश में 24 घंटे में 25,661 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण का कुल आंकड़ा 1,00,03,495 हो गया। इस दौरान 28,390 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 95,48,434 और रिकवरी दर बढ़कर 95.45 फीसदी हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गए हैं। हालांकि बीमारी को मात देने वालों की संख्या भी 95.48 लाख से ज्यादा हो गई है और सक्रिय मामले 3.07 लाख रह गए हैं। देश के अलग-अलग राज्यों से शुक्रवार देर रात तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 25,661 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण का कुल आंकड़ा 1,00,03,495 हो गया। इस दौरान 28,390 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 95,48,434 और रिकवरी दर बढ़कर 95.45 फीसदी हो गई है।

देश में सक्रिय मामले करीब 6 हजार कम होकर 3,07,295 पर आ गये हैं और इसकी दर घट कर 3.09 प्रतिशत रह गई। इसी दौरान में 308 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,45,137 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।


आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या ज्यादा होने से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,377 रह गई। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 458 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,77,806 तक पहुंच गई और कोरोना से 534 और मरीजों के ठीक होने के बाद इस वायरस से मुक्त होने वालों कुल संख्या 8,66,359 हो गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना के संक्रमण से एक और मरीज के मौत होने से मृतकों की संख्या 7,070 हो गई है।

केरल में इस दौरान सबसे अधिक 5,456 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,93,866 हो गई, लेकिन अच्छी बात यह है कि इस महामारी से 4,701 और लोगों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़ कर 5,93,137 हो गई है। इसी अवधि में 23 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,758 हो गयी है।

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 553 और घटकर 60,352 रह गए हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा 75 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 48,574 हो गया है। अभी तक 17,78,722 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।


दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 1,979 कम होकर 11,419 रह गई। वहीं 35 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,219 हो गयी है। दिल्ली में 5,93,137 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अब तक कोरोना संक्रमण के मामले में भारत, अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक 1,72,15,045 करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं जबकि तीन लाख 11 हजार दस लोगों की मौत हो चुकी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia