मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट दिखा विपक्ष, राहुल गांधी बोले- यह देश के लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है

विपक्ष के नेताओं के साथ बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि हमें इस ​आवाज(लोगों की आवाज) को एकजुट करना होगा, ये आवाज जितनी एकजुट होगी उतनी ही मजबूत होगी। और बीजेपी और आरएसएस के लिए इस आवाज को दबाना उतना ही मुश्किल होगा।

फोटो: @INCIndia
i
user

नवजीवन डेस्क

राहुल गांधी द्वारा मंगलवार को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में आयोजित नाश्ते की बैठक में एकता के प्रदर्शन में 15 विपक्षी दलों ने हिस्सा लिया। पेगासस स्नूपिंग प्रोजेक्ट के सामने आने के बाद उन्होंने वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की है। बैठक में भाग लेने वाले दलों में शामिल थे - कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), शिवसेना, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), समाजवादी पार्टी, सीपीआई-एम, सीपीआई, आईयूएमएल, आरएसपी, केसीएम, झामुमो, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) , तृणमूल कांग्रेस, डीएमके और एलजेडी।

विपक्ष के नेताओं के साथ बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि हमें इस ​आवाज(लोगों की आवाज) को एकजुट करना होगा, ये आवाज जितनी एकजुट होगी उतनी ही मजबूत होगी। और बीजेपी और आरएसएस के लिए इस आवाज को दबाना उतना ही मुश्किल होगा।


विपक्ष की बैठक में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है, हमें सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़नी होगी। जैसे कोरोना पर चर्चा हुई है, वैसे ही पेगासस मसले पर चर्चा होनी चाहिए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia