महाराष्ट्र के नागपुर सेंट्रल जेल में कोरोना संक्रमण फैलने से हड़कंप! 9 कैदी पाए गए पॉजिटिव

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4205 नये मामले सामने आये तथा तीन और मरीजों ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 79,54,445 हो गया है

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र में तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है। नागपुर सेंट्रल जेल में कोरोना संक्रमण फैलने से हड़कंप मच गया है। 9 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4205 नये मामले सामने आये तथा तीन और मरीजों ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 79,54,445 हो गया है, जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,47,896 हो गई है।

पिछले 24 घंटे में 3752 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 77,81,232 हो गई है। राज्य में अभी 25,317 सक्रिय मामले हैं और इसके मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */