यूपी-बिहार समेत इन राज्यों की जनता को लगा महंगाई का झटका! बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है नई कीमत

गौर करने वाली बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं है। बावजूद इसके पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों की जनता को महंगाई का झटका लगा है। इन राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं। बिहार में पेट्रोल 43 पैसे और डीजल 40 पैसे महंगा हो गया है। पश्चिम बंगाल में पेट्रोल के दाम में 46 पैसे और डीजल के दाम में 43 पैसे का इजाफा हुआ है। महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल क्रमश: 20 और 21 पैसे महंगा हो गया है। उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और पंजाब में भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं है। बावजूद इसके पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। WTI क्रूड 70.04 डॉलर प्रति बैरल पर व्यापार कर रहा है। वहीं, 74.17 डॉलर पर बिक रहा है। भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है। जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था।

इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता

हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 88 पैसे और डीजल 78 पैसे सस्ता हो गया है। वहीं, मध्य प्रदेश में भी पेट्रोल की कीमत 38 पैसे और डीजल की कीमत 36 पैसे घट गई है। चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल क्रमश: 10 और 9 पैसे सस्ता हो गया है।


देश के इन शहरों में तेल की नई कीमत लागू

  • नोएडा में पेट्रोल 96.76 रुपये और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर हुआ।

  • गाजियाबाद में 96.26 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर हुआ।

  • लखनऊ में पेट्रोल 96.62 रुपये और डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर हुआ।

  • पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हुआ।

  • पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हुआ।

ऐसे तय होती है तेल की कीमत:

हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत बदलती है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इसके आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। पेट्रोल और डीजल की कीमत हर रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 14 May 2023, 8:48 AM