बिहार में आज जारी होगा मैट्रिक परीक्षा का परिणाम, ऐसे देंखे अपना रिजल्ट

मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में इस साल कुल 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमे 8,42,189 छात्र और 8,06,705 छात्राएं हैं। परीक्षा के लिए राज्यभर में 1525 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाली मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 का परिणाम गुरुवार को दोपहर जारी किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा परिणाम बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा जारी किया जाएगा। इस मौके पर विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी उपस्थित रहेंगे।

मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में इस साल कुल 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमे 8,42,189 छात्र और 8,06,705 छात्राएं हैं। परीक्षा के लिए राज्यभर में 1525 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

समिति इस साल 35 दिनों के अंदर परीक्षा परिणाम जारी कर रहा है। पिछले साल परीक्षा परिणाम पांच अप्रैल को जारी किया गया था।

कोरोना के कारण 2020 और 2021 में परीक्षा परिणाम जारी करने में देरी हुई थी। इससे पहले समिति इस साल 12 वी के परीक्षा परिणाम जारी कर चुका है।


ऐसे करें परिणाम चेक:

स्टेप 1- सबसे पहले बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2- “Bihar Board 10th Result 2022” लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करें.
स्टेप 4- अब सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. उसे डाउनलोड (BSEB 10th Result Download) करके उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */