बजट सत्र का दूसरा चरण आज से हो रहा शुरू, वक्फ बिल और मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

विपक्ष मतदाता सूची में कथित हेराफेरी, वक्फ बोर्ड, मणिपुर में हिंसा की ताजा घटना और ट्रंप प्रशासन से निपटने में भारत के रुख जैसे मुद्दों को उठाने की योजना बना रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार को शुरू हो रहा है, जिसमें सरकार और विपक्ष के बीच वोटर्स फोटो आईडी कार्ड 'EPIC' के मुद्दे पर टकराव होने की उम्मीद है। विपक्ष मतदाता सूची में कथित हेराफेरी, वक्फ बोर्ड, मणिपुर में हिंसा की ताजा घटना और ट्रंप प्रशासन से निपटने में भारत के रुख जैसे मुद्दों को उठाने की योजना बना रहा है।

इसके साथ ही संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन पर राजनीतिक हंगामा जैसे मुद्दों के भी संसद में उठने की उम्मीद है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि विपक्षी I.N.D.I.A. गठबंधन के नेता वक्फ विधेयक का संयुक्त रूप से विरोध करने के लिए 'व्यापक विचार-विमर्श' करेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia