संसद का बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू, रेलवे ग्रांट सहित कई रिपोर्टों पर होगी चर्चा

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश कर मांग की कि नीट पेपर लीक सहित परीक्षा पेपर लीक पर चर्चा की जाए और सरकार को इसे रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की फिर से शुरुआत आज से होगी। होली के मौके पर बीते बुधवार को लोकसभा एवं राज्यसभा की कार्यवाही 16 मार्च तक स्थगित कर दी गई थी। संसद की कार्यसूची के मुताबिक 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही स्टैंडिंग कमेटी से प्राप्त रिपोर्टों और विधायिका से जुड़े अन्य मुद्दों को चर्चा के लिए पेश किया जाएगा। बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह एवं सपा सांसद वीरेंद्र सिंह रक्षा पर स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट पेश करेंगे।

इसी तरह कांग्रेस नेता एवं सांसद शशि थरूर और बीजेपी एमपी अरुण गोविल विदेशी मामलों पर स्टैंडिंग कमेटी की पांचवीं रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी। यह रिपोर्ट विदेश मंत्रालय के लिए 2025-26 के ग्रांट पर है। जबकि लोकसभा के सांसद पीसी मोहन और गोदम नागेश सोशल जस्टिस एवं इम्पावरमेंट पर स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट पेश करेंगे।

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश कर मांग की कि नीट पेपर लीक सहित परीक्षा पेपर लीक पर चर्चा की जाए और सरकार को इसे रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए।


आपतो बता दें, संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्सा बीते 10 मार्च को शुरू हुआ और यह 4 अप्रैल तक चलेगा। गत 12 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 'ठोकेंगे' बयान पर राज्यसभा में भारी हंगामा हुआ। खड़गे नई शिक्षा नीति एवं त्रि-भाषा नीति पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

इसके अलावा विपक्षी दलों ने महाराष्ट्र, हरियाणा और बंगाल सहित कई राज्यों में वोटर लिस्ट और मतदाता पहचान पत्र में कथित हेरफेर के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने इस पर चर्चा की मांग की। राहुल गांधी ने कहा कि देशभर में विपक्ष की ओर से मतदाता सूची पर सवाल उठाए जा रहे हैं, इन पर सदन में चर्चा होनी चाहिए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia