राजस्थान के इन जिलों में मूसलाधार बारिश के आसार, मौमस विभाग ने जारी किया ताजा अलर्ट, रहें सावधान!
विभाग ने बताया कि गुरुवार को कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी और अति भारी बारिश, जबकि जोधपुर, अजमेर, भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग में आज मूसलाधार बारिश होने का अनुमान जाताया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान और इसके आसपास के इलाके में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है और इसके प्रभाव की वजह से आगामी एक हफ्ते में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मॉनसून के दोबारा सक्रिय होने की संभावना है।
आज कहां भारी बारिश की है संभावना?
विभाग ने बताया कि गुरुवार को कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी और अति भारी बारिश, जबकि जोधपुर, अजमेर, भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
IMD का ताजा पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी भागों में आगामी तीन-चार दिनों में कहीं-कहीं भारी, अति भारी बारिश जारी रहने और शेष भागों में ज्यादातर स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी 22 से 29 अगस्त के दौरान बारिश होने की संभावना है।
कहां कितनी बारिश दर्ज की गई?
वहीं, गुरुवार सुबह तक, पिछले 24 घंटों के दौरान कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश बांसवाड़ा के शेरगढ़ में 97 मिलीमीटर हुई।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia