दिल्ली की हवा में अभी सुधार की उम्मीद नहीं, अगले तीन दिन तक वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बने रहने की आशंका

दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, अगले तीन दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी का एक्यूआई ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रहने की आशंका है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को लगातार सातवें दिन भी ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 346 दर्ज किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक प्रतिकूल मौसम के कारण अगले तीन दिनों तक शहर की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की आशंका है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई शनिवार शाम चार बजे 346 दर्ज किया गया, जो शुक्रवार को दर्ज 331 से अधिक है।

राष्ट्रीय राजधानी के 38 निगरानी स्टेशनों में से केवल शादीपुर में ही वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया। सीपीसीबी द्वारा प्रकाशित राष्ट्रीय एक्यूआई का प्रति घंटा अपडेट देने वाले समीर ऐप के अनुसार, 34 स्टेशनों पर एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया।


शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, अगले तीन दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी का एक्यूआई ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रहने की आशंका है।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए केंद्र की निर्णय सहायता प्रणाली (डीएसएस) द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार वाहनों से होने वाले उत्सर्जन को आमतौर पर प्रतिदिन दोपहर में अद्यतन किया जाता है।

हालांकि, शनिवार को वेबसाइट पर शाम चार बजे तक उपलब्ध आंकड़ों में केवल शुक्रवार के अनुमानित योगदान को दर्शाया गया, जो दिल्ली के प्रदूषण का 21.6 प्रतिशत था।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia