दिल्ली समेत इन राज्यों में आज हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्व और पश्चिम मध्य प्रदेश,मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
user

नवजीवन डेस्क

देश के कई हिस्सों में बारिश होने वाली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्व और पश्चिम मध्य प्रदेश,मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा, विदर्भ और छत्तीसगढ़ शामिल हैं। यहां हल्की से मध्यम बारिश होगी।

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुदुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में आंधी तूफान की संभावना जताई है। दिल्ली में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और सुबह हल्का कोहरा भी बना रहेगा। रात में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।

वहीं पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण बिहार में ठंड बढ़ चुकी है। राजधानी पटना में बादल छाए रहे, वहीं कई जिलों में हल्की बारिश भी हुई। रोहतास, अरवल और औरंगाबाद में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार से प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। वहीं, पूर्वी बिहार में बारिश होने के आसार बने हुए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia