जुबिन गर्ग की मौत की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, जिम्मेदारों को सख्त सजा मिलनी चाहिएः खड़गे
खड़गे ने कहा कि जुबिन गर्ग भारत की एक लोकप्रिय सांस्कृतिक हस्ती थे, जिनके निधन ने लाखों प्रशंसकों, खासकर असम के लोगों पर गहरा प्रभाव डाला है। उन्होंने कहा कि जुबिन और उनकी आवाज़ भारत के दिलों-दिमाग में बसी हुई है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कहा कि असम के लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग की मौत के मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जिम्मेदार लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। इससे पहले आज राहुल गांधी ने गुवाहाटी पहुंचकर जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार से मुलाकात की।
खड़गे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि जुबिन गर्ग भारत की एक लोकप्रिय सांस्कृतिक हस्ती थे, जिनके निधन ने लाखों प्रशंसकों, खासकर असम के लोगों पर गहरा प्रभाव डाला है। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी उनके परिवार और प्रशंसकों के लिए न्याय की मांग करती है। उनकी मृत्यु की जांच स्वतंत्र और निष्पक्ष होनी चाहिए। उनके निधन के लिए जिम्मेदार लोगों को कानून के अनुसार कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए।’’ उन्होंने यह भी कहा कि जुबिन और उनकी आवाज़ भारत के दिलों-दिमाग में बसी हुई है।
इससे पहले आज लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने गुवाहाटी में अंतिम संस्कार स्थल पर जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके काहिलीपारा स्थित आवास पर दिवंगत गायक के परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं दीं। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि गायक जुबिन गर्ग के परिवार और असम के लोगों को यह जानने का अधिकार है कि सिंगापुर में उनके साथ क्या हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘जुबिन गर्ग के मामले में सच्चाई जितनी जल्दी सामने आए, उतना ही बेहतर है, क्योंकि परिवार इस मामले की हकीकत जानना चाहता है।’’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि असम सरकार का यह कर्तव्य है कि वह ‘‘पारदर्शी तरीके से जांच करे और परिवार को बताए कि सिंगापुर में वास्तव में क्या हुआ था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘परिवार ने जुबिन को खो दिया है, और वे केवल यही चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने परिवार से बात की और उन्होंने बस एक ही बात कही- हमने अपने जुबिन को खो दिया है और हम बस यही चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए। जुबिन को प्यार करने वाले हम, और गायक को सुनने वाले असम के लोग, जानना चाहते हैं कि आखिर क्या हुआ, क्योंकि वे इस मामले का खुलासा चाहते हैं।’’
राहुल गांधी ने बताया कि उन्होंने गर्ग के पिता से कहा कि ‘‘उनकी बुद्धिमत्ता और सहयोग ने जुबिन को गढ़ा, जिन्होंने इस अद्भुत राज्य को एक आवाज दी और हम सभी उन्हें और उनके पूरे परिवार को इस योगदान के लिए धन्यवाद देते हैं, जो न केवल असम के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने परिवार से कहा कि मैं और कांग्रेस पार्टी हर तरह से उनका सहयोग करने के लिए तैयार हैं। अगर हम कुछ कर सकते हैं, तो हमें मदद करने में खुशी होगी।’’
इसे भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने गुवाहाटी में जुबिन गर्ग को दी श्रद्धांजलि, परिवार से मिले, बोले- जल्द सच्चाई सामने आनी चाहिए
गौरतलब है कि असम के बेहद लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग (52) की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। 23 सितंबर को गुवाहाटी के पास सोनापुर में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था। असम सरकार ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है, जो उनकी मृत्यु के कारणों की जांच कर रही है। अब तक इस मामले में जुबिन के प्रबंधक, कार्यक्रम आयोजक और जुबिन के चचेरे भाई समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia