दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी, 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं

मौसम विभाग के अनुसार 30 मई को दिल्ली में बादल रहने की संभावना है। गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।

फोटोः IANS
i
user

पवन नौटियाल @pawanautiyal

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई स्थानों पर आंधी के बाद गरज के साथ छींटे पड़ने, हल्की से मध्यम वर्षा, बिजली चमकने और 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। ‘ऑरेंज अलर्ट’ संकेत देता है कि मौसम खराब हो सकता है इसलिए लोगों को सतर्कता बनाये रखनी चाहिए। पूर्वानुमान में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने के साथ बारिश होने की भी बात कही गयी है।

मौसम विभाग के अनुसार 30 मई को दिल्ली में बादल रहने की संभावना है। गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने का अनुमान है। बाद में हवा ही गति 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।


मौसम विभाग ने 31 मई को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है। गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। जो बढ़कर 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia