यही है बीजेपी का जुमला मॉडल! चुनाव के समय 'लाडली बहना' की याद और चुनाव बाद उसी बहना से मुंह मोड़ना: कांग्रेस
जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘यही है बीजेपी का जुमला मॉडल! चुनाव के समय (उसे) 'लाडली बहना' की याद आती है, लेकिन चुनाव बीतते ही उसी बहना से मुंह मोड़ लिया जाता है।

कांग्रेस ने महाराष्ट्र में 'लाडकी बहिन' योजना के तहत राशि घटाए जाने के दावे वाली खबर को लेकर बुधवार को बीजेपी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यही बीजेपी का ‘जुमला मॉडल’ है।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने जिस खबर का हवाला देकर बीजेपी पर निशाना साधा, उसमें कहा गया है कि इस योजना के तहत आठ लाख महिलाओं की सहायता राशि 1500 रुपये से घटाकर सिर्फ 500 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है।
जयराम रमेश ने ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘यही है बीजेपी का जुमला मॉडल! चुनाव के समय (उसे) 'लाडली बहना' की याद आती है, लेकिन चुनाव बीतते ही उसी बहना से मुंह मोड़ लिया जाता है। मोदी सरकार की नीतियों ने आम आदमी की आमदनी पहले ही कम कर दी है, ऊपर से महंगाई की मार ने गृहणियों और आम महिलाओं के लिए घर चलाना और मुश्किल कर दिया है।’’
उन्होंने दावा किया कि सरकार का संदेश साफ है कि एक हाथ से पूंजीपति मित्रों पर पैसे लुटाओ और दूसरे हाथ से जनता की जेब काटो।
जयराम रमेश ने ने कहा, ‘‘नतीजा यह है कि आज देश में लाखों परिवार कर्ज के बोझ तले दबे हैं, उनपर उधारी बढ़ती जा रही है, आम महिलाएं घर चलाने और बच्चों की परवरिश के लिए अपना सोना गिरवी रखकर ऋण लेने के लिए मजबूर हैं।’’
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia