दिवाली पर ऐसे करें लक्ष्मी-गणेश पूजन, इन बातों का रखें खास ध्यान
दीपावली पर एक मान्यता ये भी है कि मां लक्ष्मी भ्रमण करती हुई भक्तों के द्वार पर आती है। इसी वजह से इस दिन अपने घरों के कपाटों को खुला रखा जाता है और घर में रौशनी और सजावट की जाती है।
देशभर में दीपावली का त्यौहार मनाया जा रहा है। दीपावली को लेकर कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं। घरों की सफाई और खरीदारी जितनी जरूरी हैं, उतनी ही जरूरी है दीपावली की पूजा। धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज तक चलने वाले इस त्यौहार में हर दिन की पूजा का अलग महत्व और तरीका है।
दीपावली पर एक मान्यता ये भी है कि मां लक्ष्मी भ्रमण करती हुई भक्तों के द्वार पर आती है। इसी वजह से इस दिन अपने घरों के कपाटों को खुला रखा जाता है और घर में रौशनी और सजावट की जाती है। बुद्धि और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए लक्ष्मी माता, भगवान गणेश, कुबेर और इन्द्र देव की पूजा दिवाली पर विशेष रूप से की जाती है। आइए जानते हैं कि दिवाली पर पूजा के समय किन-किन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए।
मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर के मुख्य द्वार पर सजावट के साथ रोशनी की जानी चाहिए। इसके अलावा लक्ष्मी की पूजा भी मुख्य कक्ष में करना शुभ माना जाता है।
पूजा के लिए लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं एक चौकी या पाटे एक साथ स्थापित करें। प्रतिमा स्थापित करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि लक्ष्मी जी की प्रतिमा गणेश जी के दायीं ओर होनी चाहिए। लक्ष्मी गणेश की मूर्ती के साथ कुबेर यंत्र और चांदी के सिक्के भी रख लें।
पूजा की थाली सजाने के लिए घी का दीपक, खील-बताशे, रोली-मोली, इत्र, कपूर, चावल, केसर धूप, खांड के खिलौने, लौंग, इलायची, लाल फूलों की माला, पान और सुपारी से थाली को सजाएं। थाली की सजावट के लिए कमल के फूलों का इस्तेमाल ज्यादा अच्छा माना जाता है। इसके अलावा कुछ खूले हुए फूल भी थाली में शामिल कर लें।
अब बारी आती है पूजा की। इसकी शुरुआत भगवान गणेश की अराधना से की जानी चाहिए। चूंकि गणेश जी विवेक के देवता हैं और लक्ष्मी संपदा की देवी हैं। ऐसे में संपत्तिवान की अपेक्षा विवेकवान होना ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसलिए गणेश जी की पूजा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
लक्ष्मी की पूजा रात में करने की एक वजह यह भी है कि उनका वाहन उल्लू है और उल्लू रात में ही देख सकता है। ऐसे में लक्ष्मी अपने वाहन पर रात्रि में ही भ्रमण करती हैं। लक्ष्मी की पूजा से आर्थिक संकटों का निवारण होता है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia