'ये जीत का नहीं,जंग का समय है...' दिल्ली की कालकाजी सीट जीतने के बाद बोलीं सीएम आतिशी
आतिशी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, "मैं कालकाजी विधानसभा की जनता का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया। अपनी पूरी टीम का धन्यवाद करना चाहती हूं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीच पर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को करारी शिकस्त दी है। दिल्ली CM और कालकाजी से AAP उम्मीदवार आतिशी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, "मैं कालकाजी विधानसभा की जनता का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया। अपनी पूरी टीम का धन्यवाद करना चाहती हूं। दिल्ली की जनता का जनादेश हमें स्वीकार है। भाजपा के खिलाफ, उनकी तानाशाही और गुंडागर्दी के खिलाफ जंग जारी रहेगी। AAP हमेशा गलत के खिलाफ लड़ती आई है और लड़ती रहेगी।"
जानकारी के अनुसार, सीएम आतिशी 3500 से ज्यादा वोटों से चुनाव जीती हैं। वह कभी आगे हो रहीं थी तो कभी रमेश बिधूड़ी से पीछे चल रहीं थी। हालांकि अंत में उन्हें जीत मिली। चुनाव आयोग की तरफ से दिए गए आंकड़े के अनुसार, रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी को कड़ी टक्कर दी। एक समय ऐसा लग रहा था कि वह चुनाव जीत जाएंगे लेकिन अंतिम तीन राउंड की गिनती के दौरान आतिशी ने बढ़त बनानी शुरू कर दी और रोमांचक मुकाबले में चुनाव जीतकर आम आदमी पार्टी की लाज रख ली। दरअसल दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई सीनियर नेता चुनाव हार गए हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia