वीडियो: तबाही के बीच जोशीमठ छोड़ने को तैयार नहीं हैं ये 'कुलदेवी'!

तबाह हो रहे जोशीमठ से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक ओर लोग अपने घरों को छोड़ने को मजबूर हैं, वहीं दूसरी ओर एक देवी ऐसी हैं जो अपना स्थान छोड़ने को तैयार नहीं है। इसे लोग कुलदेवी की शक्ति बता रहे हैं।

user

नवजीवन डेस्क

तबाही, बर्बादी के बीच जोशीमठ में लोग अपने घरों को छोड़कर शिविरों में शिफ्ट हो रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। खबरों की मानें तो जोशीमठ के मनोहर बाग वार्ड में कुल देवी अपना स्थान नहीं छोड़ रही है। जब जब उनकी मूर्ति को वहां से उठाने की कोशिश की जा रही है, तब तब उस शख्स को धक्का लग रहा है।

लोगों का मानना है कि ये उनकी कुलदेवी की शक्ति है। स्थानीय लोग बतातें हैं कि यहां देवी में बड़ी शक्ति है। लोग दूर दराज से यहां पूजा करने के लिए आते हैं। देखें ये रिपोर्ट

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia