'बेहद स्तब्ध और परेशान करने वाली है यह खबर', अजित पवार के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, राहुल और प्रियंका ने दुख जताया

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी और उनके सहयात्रियों की आज हवाई जहाज दुर्घटना में निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है।"

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर बुधवार को दुख जताया और एक नेता के रूप में उनके योगदान की सराहना की।

पुणे जिले में बुधवार सुबह विमान दुर्घटना में अजित पवार और चार अन्य लोगों की मौत हो गई।

बेहद स्तब्ध और परेशान करने वाली है यह खबर- खड़गे

खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘एक विमान दुर्घटना में श्री अजित पवार के दुखद निधन की खबर बेहद स्तब्ध और परेशान करने वाली है। यह एक ऐसे नेता की असामयिक क्षति है जिसका राजनीतिक करियर लंबा और उज्ज्वल था। कोई भी शब्द उस अपार दुःख को व्यक्त नहीं कर सकता जो शोक संतप्त परिवार इस कठिन घड़ी के दौरान सहन कर रहा होगा। मैं पूरे पवार परिवार, उनके समर्थकों और शुभचिंतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

खड़गे ने कहा कि विभिन्न संवैधानिक पदों पर रहते हुए महाराष्ट्र के लोगों की सेवा करने वाले अजित पवार को एक अनुभवी राजनेता के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने ईमानदारी और कुशलता के साथ अपने लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।


निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक- राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी और उनके सहयात्रियों की आज हवाई जहाज दुर्घटना में निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। इस शोक के पल में महाराष्ट्र की जनता के साथ हूं। समस्त पवार परिवार और प्रियजनों को इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’’

अजीत पवार जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद- प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अजित पवार के निधन पर दुख जताया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘महाराष्ट्र में हुई भयानक विमान दुर्घटना में उपमुख्यमंत्री श्री अजीत पवार जी एवं अन्य लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। आदरणीय शरद पवार जी, सुप्रिया सुले जी और उनके समस्त परिवार एवं आदरणीय अजित पवार जी के समर्थकों के प्रति गहरी संवेदनाएं।’’


अधिकारियों के अनुसार, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और चार अन्य लोगों की बुधवार सुबह पुणे जिले में एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह हादसा तब हुआ, जब पवार (66) और अन्य लोगों को ले जा रहा विमान बारामती के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

पीटीआई के इनपुट के साथ