पहलगाम में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा मिले, राहुल गांधी ने परिवार की भावनाओं को सम्मान देने की अपील की

राहुल गांधी ने बुधवार को कानपुर में पहलगाम हमले के पीड़ित शुभन द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की थी, जहां परिवार ने अपने बेटे को शहीद का दर्जा देने की मांग की थी। इसके बाद राहुल ने पीएम से अपील की थी कि हमारे बच्चे शहीद हुए हैं। उन्हें शहीद का दर्जा दें।

राहुल गांधी ने पीएम से पहलगाम में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा देने की मांग की (फोटोः विपिन)
राहुल गांधी ने पीएम से पहलगाम में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा देने की मांग की (फोटोः विपिन)
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा देने का आग्रह किया। कांग्रेस नेता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ खड़े हैं और उनकी इस मांग का समर्थन करते हैं कि पीड़ितों को शहीद का दर्जा दिया जाए।

राहुल गांधी ने पोस्ट में कहा, ‘‘मैं पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के दुख में और उन्हें शहीद का दर्जा दिए जाने की उनकी मांग के साथ खड़ा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री से आग्रह है कि वह इस त्रासदी में जान गंवाने वालों को यह सम्मान देकर उनके परिवारों की भावनाओं का आदर करें।’’


रायबरेली से कांग्रेस सांसद ने बुधवार को कानपुर में पहलगाम हमले के पीड़ित के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी, जहां परिवार ने अपने बेटे के लिए शहीद का दर्जा देने की मांग की थी। इसके बाद शाम में राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था, ‘‘मैं कानपुर में एक पीड़ित परिवार से मिला। उन्होंने मुझसे पीएम मोदी को एक संदेश भेजने को कहा। मैं उन सभी परिवारों की ओर से प्रधानमंत्री जी से कहना चाहता हूं- ‘प्रधानमंत्री जी, उन्होंने कहा है कि हमारे बच्चे शहीद हुए हैं। हम चाहते हैं कि आप उन्हें शहीद का दर्जा दें और सम्मान दें’।’’

राहुल गांधी ने कानपुर में शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की थी और कहा था कि विपक्ष पहलगाम हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहा है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के लोकप्रिय पर्यटन शहर पहलगाम के पास बैसरन में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में 26 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे। इनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia