कहीं पुलिस बैरिकेड हटाकर तो कहीं गिराकर जंतर-मंतर पहुंचे हजारों किसान, विशाल महापंचायत शुरू

किसान संगठन बेरोजगारी, लखीमपुर खीरी मामले में न्याय, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश की तर्ज पर एमएसपी गारंटी कानून और बिजली बिल माफ करने जैसे मुद्दों को लेकर जंतर-मंतर पर महापंचायत कर रहे हैं। ये आंदोलन संयुक्त किसान मोर्चा और उनके सहयोगी संगठनों ने बुलाया है।

फोटोः विपिन
फोटोः विपिन
user

नवजीवन डेस्क

संयुक्त किसान मोर्चा और कुछ अन्य संगठनों द्वारा बेरोजगारी और अन्य मामलों को लेकर आज दिल्ली के जंतर-मंतर बुलाई गई महापंचायत शुरू हो गई है। इसमें शामिल होने के लिए जंतर मंतर पर बड़ी तादाद में किसान पहुंचे हैं। किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे, लेकिन उसके बाद भी हजारों किसान जगह-जगह लगाए गए बैरिकेड को हटाकर जंतर-मंतर पहुंच गए। इसमें पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से किसान बड़ी तादाद में पहुंचे हैं। किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक ज्ञापन भी देना चाहते हैं।

कहीं पुलिस बैरिकेड हटाकर तो कहीं गिराकर जंतर-मंतर पहुंचे हजारों किसान, विशाल महापंचायत शुरू

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने आंदोलन को देखते हुए जंतर-मंतर और उसके आसपास भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए थे। आसपास के मेट्रो स्टेशन पर भी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने इस महापंचायत को कानून-व्यवस्था का हवाला देकर इजाजत नहीं दी है। फिर भी किसान काफी संख्या में जमा हो गए।

कहीं पुलिस बैरिकेड हटाकर तो कहीं गिराकर जंतर-मंतर पहुंचे हजारों किसान, विशाल महापंचायत शुरू
फोटोः विपिन

गौरतलब है कि किसान संगठन बेरोजगारी, लखीमपुर खीरी मामले में न्याय, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश की तर्ज पर एमएसपी गारंटी कानून और बिजली बिल माफ करने जैसे मुद्दों को लेकर आज जंतर-मंतर पर महापंचायत कर रहे हैं। ये आंदोलन संयुक्त किसान मोर्चा और उनके सहयोगी संगठनों ने बुलाया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia