भोपाल से फ्लाइट को हाईजैक कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी, भोपाल-इंदौर हवाई अड्डों की बढ़ी सुरक्षा, शख्स गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर शाम को राजा भोज विमान तल के प्रबंधक (टर्मिनल मैनेजर) धर्मराज वर्मा के पास एक अज्ञात फोन आया, जिसमें धमकी दी गई कि प्लेन को हाईजैक कर लिया जाएगा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजभेाज विमान तल के मैनेजर के पास एक धमकी भरा फोन आया, इसमें विमान को हाईजैक कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी दी गई। इस धमकी के बाद भोपाल और इंदौर हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर शाम को राजा भोज विमान तल के प्रबंधक (टर्मिनल मैनेजर) धर्मराज वर्मा के पास एक अज्ञात फोन आया, जिसमें धमकी दी गई कि प्लेन को हाईजैक कर ले जाया जाएगा। इस धमकी भरे फोन के बाद वर्मा ने सुरक्षा अधिकारी और गांधी नगर थाने की पुलिस को सूचना दी गई।

बताया गया है कि, इस धमकी भरे फोन के बाद भोपाल और इंदौर के थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, वहीं फोन करने के आरोप में शुजालपुर निवासी एक युवक को हिरासत में लिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */