दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश का कहर, द्वारका में मकान पर पेड़ गिरने से 3 बच्चे और मां समेत 4 लोगों की मौत
यह घटना उस समय हुई जब तेज हवा के साथ बारिश हो रही थी। पेड़ अचानक टूटकर ट्यूबवेल के कमरे पर गिर पड़ा, जहां यह परिवार ठहरा हुआ था।

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह भारी बारिश के कारण द्वारका के नजफगढ़ इलाके में एक मकान के ऊपर पेड़ गिरने से तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर नजफगढ़ के खड़खड़ी नहर गांव में मकान ढहने की सूचना मिली। हमने मौके पर कई टीम तैनात कीं और मलबे से चार लोगों को निकाला।’’ महिला का नाम ज्योति (26) बताया गया है। हादसे में उसका पति अजय भी घायल हुआ है, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है।
अधिकारी ने बताया कि इन लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है।’’ यह घटना उस समय हुई जब तेज हवा के साथ बारिश हो रही थी। पेड़ अचानक टूटकर ट्यूबवेल के कमरे पर गिर पड़ा, जहां यह परिवार ठहरा हुआ था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कमरे की दीवार ढह गई। इसके नीचे दबने से ज्योति और उसके तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia