एयर स्ट्राइक से तिलमिलाया पाकिस्तान, पूरी रात की LoC पर फायरिंग, गोलीबारी में तीन लोगों की मौत

एयर स्ट्राइक से तिलमिलाए पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में मंगलवार रात नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी में तीन लोगों की मौत हो गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय सेना ने आतंक के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया है। इस बात की जानकारी भारतीय सेना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में 9 लोकेशन पर एयर स्ट्राइक किया गया है। भारत ने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि भारतीय वायु सेना ने PoK और पाकिस्तान के भीतर एयर स्ट्राइक किया है।

एयर स्ट्राइक से तिलमिलाए पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में मंगलवार रात नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी में तीन लोगों की मौत हो गई। रक्षा सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना गोलीबारी का उचित तरीके से जवाब दे रही है।

उन्होंने कहा कि छह और सात मई की दरमियानी रात को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के उस पार नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित चौकियों से अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी की। सूत्रों के मुताबिक, अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी में तीन निर्दोष नागरिकों की जान चली गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia