मध्य प्रदेश के भिंड में लॉरी और कार की टक्कर में 3 लोगों की मौत, दो घायल

भिंड के एसपी असित यादव ने बताया कि कार सड़क के किनारे खड़ी लॉरी के पिछले हिस्से से टकरा गई। उन्होंने बताया कि उमेश राठौर, मंगल राठौर (28) और आकाश राठौर (25) नामक तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में बृहस्पतिवार सुबह एक कार के एक खड़ी लॉरी से टकरा जाने से कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-719 पर सुबह करीब पांच बजे हुई, जब पीड़ित कार सवारों में से एक के भाई की शादी के समारोह में जा रहे थे।

भिंड के पुलिस अधीक्षक (एसपी) असित यादव ने बताया कि कार सड़क के किनारे खड़ी लॉरी के पिछले हिस्से से टकरा गई। उन्होंने बताया कि उमेश राठौर, मंगल राठौर (28) और आकाश राठौर (25) नामक तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पीड़ित आकाश के भाई की शादी में शामिल होने जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि दो घायलों धीरज राठौर (22) और महेंद्र राठौर (20) को बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर ले जाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia