सिसोदिया को खूंखार अपराधियों के बीच रखने के आरोप का तिहाड़ ने किया खंडन, ED ने दूसरे दिन भी जेल में की पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय ने आज लगातार दूसरे दिन जेल में सिसोदिया से पूछताछ की। ईडी की टीम सुबह 11 बजे तिहाड़ जेल पहुंची और सिसोदिया से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत के बारे में पूछताछ की, जो कथित तौर पर आप और उसके नेताओं को साउथ ग्रुप से हवाला चैनल के जरिए मिली थी।

दिल्ली पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को खूंखार अपराधियों के साथ तिहाड़ जेल नंबर 1 में रखे जाने के आम आदमी पार्टी के आरोपों का जेल के अधिकारियों ने खंडन किया है। दिल्ली जेल के अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा कारणों से सिसोदिया को एक अलग वार्ड दिया गया है और उन्हें अच्छे आचरण वाले लोगों के साथ रखा गया है।
इस बीच प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में आज लगातार दूसरे दिन जेल में सिसोदिया से पूछताछ की। ईडी के सूत्रों ने बताया कि एजेंसी को सिसोदिया से तीन दिनों तक पूछताछ करने की अनुमति मिल गई है। मंगलवार की तरह, ईडी की टीम बुधवार सुबह 11 बजे तिहाड़ जेल पहुंची और सिसोदिया से 100 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत के बारे में पूछताछ की, जो कथित तौर पर आप और उसके नेताओं को साउथ ग्रुप से हवाला चैनल के जरिए मिली थी।
सूत्रों के अनुसार सिसोदिया से तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता और अरुण पिल्लई के बारे में भी पूछा गया। सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और बाद में राउज एवेन्यू जिला अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उनकी जमानत याचिका अदालत के समक्ष लंबित है जिस पर 10 मार्च को सुनवाई होगी।
इससे पहले बुधवार को आप नेता संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर सिसोदिया को खूंखार तिहाड़ जेल में अपराधियों के साथ रखने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि आज होली के पावन पर्व पर बीजेपी की दुश्मनी आप पार्टी से इस कदर बढ़ गई है कि शिक्षा का मॉडल देने वाले मनीष सिसोदिया को जेल में ऐसे खूंखार अपराधियों के बीच रखा गया है जहां उनकी हत्या का डर है।
इसके बाद, जेल अधिकारियों ने एक बयान जारी कर कहा कि मनीष सिसोदिया को उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक अलग वार्ड सौंपा गया है और सेंट्रल जेल-1 के वार्ड में, जहां वह बंद हैं, वहां कम से कम ऐसे कैदी हैं जो गैंगस्टर नहीं हैं और जेल के अंदर अच्छा आचरण कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि उनकी सुरक्षा के लिए जेल नियमों के मुताबिक सभी इंतजाम किए गए हैं। उनके रहने के बारे में डाली गई कोई भी आशंका निराधार है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia